टल गई सलमान खान और ऐश्वर्या राय की टक्कर

Webdunia
बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (11:48 IST)
सलमान खान की रेस 3 के सामने जब ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां को रिलीज करने की बात हुई थी तभी पता चल गया था कि यह महज पब्लिसिटी स्टंट है। 
 
सलमान की फिल्म के सामने फिल्म लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि थिएटर वाले केवल सलमान की फिल्म ही दिखाना पसंद करते हैं। यदि रिलीज कर भी दी जाए तो शो की संख्या बहुत कम मिलती है। 


 
ऊपर से यदि ईद हो तो सलमान की फिल्म का भीड़ खींचने का पॉवर कुछ प्रतिशत बढ़ जाता है। ऐसे में अपनी फिल्म को सलमान के आगे लगाना आ बैल मुझे मार वाली बात है। 
 
आखिरकार 'फन्ने खां' के मेकर्स ने सलमान की फिल्म के सामने से अपनी फिल्म को हटा लिया है। सलमान-ऐश्वर्या की बहु‍चर्चित टक्कर टल गई, लेकिन फन्ने खां को बैठे बैठाए मुफ्त की पब्लिसिटी मिल गई जो कि उनका उद्देश्य था।
 
फन्ने खां को अब 13 जुलाई को रिलीज किया जाएगा और रेस 3 के लिए खुला मैदान छोड़ दिया गया है। ईद पर यह फिल्म रिलीज होगी जिसमें सलमान, जैकलीन, बॉबी देओल और जैकलीन जैसे सितारे हैं। 
 
दूसरी ओर फन्ने खां में ऐश्वर्या राय के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख