फिल्मफेयर अवॉर्ड पर विवाद के बीच वायरल हुआ सलमान खान का वीडियो, बोले- फालतू अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा

Webdunia
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (18:21 IST)
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 को लेकर काफी विवाद चल रहा है। लोगों का कहना है कि 2019 में कई बेहतरीन फिल्में आई थीं, लेकिन सभी को इग्नोर करके सारे अवार्ड एक ही फिल्म को दे दिए गए हैं।  सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर पर पक्षपाती बर्ताव का आरोप लगाया जा रहा है।

 
अपनी नाराजगी जताने के लिए लोगों ने ट्विटर पर बायकॉट फिल्मफेयर ट्रेंड किया ऐसे में सलमान खान का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान कह रहे हैं कि मैं कभी फिल्मफेयर या इस तरह के किसी भी फालतू अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा।
 
इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, मुझे लगता है कि जिन लोगों को खुद पर विश्वास नहीं है, वही पुरस्कार लेने जाते हैं। मैं फिल्मफेयर या ऐसे किसी स्टुपिड अवॉर्ड को लेने नहीं जाऊंगा। अगर नेशनल अवॉर्ड मिले तो वो गौरव की बात है। तब मैं जाऊंगा और पुरस्कार लूंगा।

ALSO READ: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं माहिरा शर्मा, ट्रोलर्स ने बताया- गरीबों की आलिया भट्ट
 
एक्टर ने आगे कहा, वो मैगजीन हमारे बल पर चल रही है। आपके इंटरव्यू पर और स्टार्स के इंटरव्यू पर जो मैगजीन चल रही है.. वो आपको बुलाते हैं और बोलते हैं कि वे आपको अवॉर्ड देने वाले हैं। आप आते हैं और परफॉर्म करते हैं। उसके बाद वे उसे पान पराग और माणिकचंद को भेज देते हैं और हम बेवकूफ हैं.. सूट-बूट पहन कर बैठे हैं और अवॉर्ड ले रहे हैं। यह ऐसे है कि कल मेरा ड्राइवर, स्पॉटबॉय और मेरा मेकअप मैन कहेगा कि बाबा आज हम आपको अवॉर्ड देते हैं। यह मूर्खतापूर्ण है।
 
सलमान खान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीहिया पर खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही है। बता दें कि गली बॉय ने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने 13 अवॉर्ड हासिल किए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख