सलमान खान की 'टाइगर 3' पर कोरोना का असर, दिल्ली में शूटिंग शेड्यूल कैंसल

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (11:27 IST)
देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। मनोरंजन जगत पर एक बार फिर से इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से बंद कर दिया गया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है। वहीं शूटिंग को भी टाला जा रहा है।

 
अब कोरोना का असर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' पर भी पड़ गया है। खबरों के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण टाइगर 3 की शूटिंग कैंसल हो गई है। सलमान खान और कटरीना कैफ 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए दिल्ली जाने वाले थे। दिल्ली में दोनों के कुछ महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग होने वाली थी।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
लेकिन देशभर में फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। 12 जनवरी से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी जो अब कैंसल हो गई है। फिल्म की शूटिंग कब होगी, यह कोरोना की स्थिति पर निर्भर होगा। 
 
बता दें कि फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी