सलमान खान को लेकर सोहेल खान ने 'शेरखान' नामक फिल्म वर्षों पहले प्लान की थी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन कुछ कारणों से सलमान इसमें काम नहीं कर पाए। कहा जाता है कि सलमान खान ने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया था, लेकिन जिस तरह से सोहेल खान इस फिल्म को बनाना चाहते थे, सलमान उससे संतुष्ट नहीं थे। इसी वजह से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन सोहेल खान ने 'शेरखान' को बनाने का स्वप्न नहीं छोड़ा।
सोहेल खान ने बताया कि यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ शुरू हो सकती है। सलमान खान जब फिल्म से जुड़े थे, तब इसका निर्माण बजट बहुत ज्यादा था। अब इसे औसत बजट में ही बनाने की योजना है। यदि सोहेल खान की योजनाएं फलीभूत हुईं तो टाइगर श्राफ का खान कैंप में यह बड़ा मूव होगा।(वार्ता)