कमाई के मामले में डब फिल्म बाहुबली 2 को पिछले वर्ष की नंबर वन फिल्म माना जाए तो सलमान खान की टाइगर जिंदा है दूसरे नंबर पर रही। भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म को रिलीज के पहले जोखिम भरा सौदा माना जा रहा था क्योंकि इसके पहले सलमान की 'ट्यूबलाइट' असफल रही थी। टाइगर जिंदा है ने रिलीज होते ही जो कमाल दिखाया तो गिनती 300 करोड़ के पार जा पहुंची।
बात करते हैं मुनाफे की। भारत के सिनेमाघरों से होने वाले कलेक्शन में से सलमान 40 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं। माना जा रहा है कि 'टाइगर जिंदा है' 330 करोड़ रुपये के आसपास व्यवसाय करेगी। इसमें से सलमान और यशराज के हिस्से में 150 करोड़ रुपये के करीब आएंगे। 40 प्रतिशत के हिसाब से सलमान को 60 करोड़ रुपये मिलेंगे।