संजय दत्त के डेयरडेविल अंदाज ने जीता फैंस का दिल, तस्वीर वायरल

Webdunia
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (12:58 IST)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 'शमशेरा' के ट्रेलर में शुद्ध सिंह के अपने डेयरडेविल अवतार से सभी को चौंका दिया है। अब संजू बाबा ने जिम से अपने डेडली लुक की एक झलक शेयर की हैं। ऐसे में संजय दत्त को देखने के बाद लगता है मानों वो अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज से सभी का दिल जीतने के पूरे मूड में है।

 
हाल ही संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना डेडली जिम लुक शेयर किया हैं। इस तस्वीर में एक्टर की फीजीक सभी को फिटनेस मोटिवेशन देने के लिए काफी हैं। संजय दत्त ने इसके साथ लिखा, 'क्योंकि जो खुद को जीत लेता है वही सबसे ताकतवर योद्धा होता है। #DuttsTheWay
 
संजय दत्त अपनी पिछली रिलीज में अधीरा और काका कान्हा जैसे दमदार किरदारों को पेश करने के बाद अब 'शमशेरा' में शुद्ध सिंह के एक और शक्तिशाली किरदार के साथ आने के लिए तैयार हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
 
शमशेरा के अलावा, संजय दत्त के रोमांचक लाइनअप में घुड़चड़ी और बाप शामिल हैं। इसके अलावा, और भी कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर वह काम कर रहे हैं, जिनकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख