मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की तबीयत अचानक खराब हो गई हैं। सपना चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने सतना पहुंची थीं। जहां शनिवार रात उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को पेट में तेज दर्द था, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद सपना अपने होटल के ले रवाना हो गईं।