सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट से जीता दिल

Webdunia
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बड़ी हो गई हैं और अब वे जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री लेने वाली हैं। उनके फिल्मों में आने से पहले ही कई फैंस बन चुके हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा काम किया है जिससे उनके चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है। 
 
सारा अली खान भले ही बड़ी हो गई हों और फिल्मों में आने वाली हों लेकिन वे सोशल मीडिया से दूर थीं। उन्होंने फैंस को खुश करने के लिए हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है। सभी उत्सुक थे यह देखने के लिए कि सारा अपना पहला पोस्ट क्या डालती हैं। ऐसे में सारा ने सभी का दिल जीता है। 
 
सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की शुरुआत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की। सारा ने अपने पहले पोस्ट में भारत का राष्ट्रगान डाला है जिसमें इसके रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर की भी तस्वीर बनी हुई है। यह बहुत ही खास है। सारा ने कैप्शन में लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.. मेरा भारत महान.. मुझे भारतीय होने पर गर्व है.. जय हिंद। 
 

 
खास बात यह है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर, सारा की नानी शर्मिला टैगोर के रिश्तेदार रहे हैं। इस मौके पर उनका यह खास पोस्ट डालना फैंस के लिए बहुत गर्व की बात थी। सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' में नज़र आने वाली हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख