फिल्म में सारा अली खान, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रेरित होकर अपनी जान तक देने के लिए तैयार दिख रही हैं। वह महात्मा गांधी का नारा- 'करो या मरो' दोहराती नजर आ रही हैं। इस नारे से 'भारत छोड़ों आंदोलन' की शुरुआत हुई थी।
ट्रेलर की शुरुआत में 22 साल की एक कॉलेज-गर्ल, उषा नजर आती हैं। उषा भारत को आजादी दिलाने के लिए चुपके से रेडियो स्टेशन चलाती है। ये रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने का काम करता है। ये रेडियो स्टेशन, अंग्रेजों के राडार पर आ जाता है।
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन 'ऐ वतन मेरे वतन' को कन्नन अय्यर और दरबु फारूकी ने निर्देशित किया है। फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में रिलीज होगी।