ऐ वतन मेरे वतन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अंग्रेजों से लोहा लेने निकलीं सारा अली खान

WD Entertainment Desk

सोमवार, 4 मार्च 2024 (13:19 IST)
Ae Watan Mere Watan Movie Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सारा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। भारत की आजादी की जंग पर आधारित इस फिल्म में सारा स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार निभा रही हैं। 
 
फिल्म में सारा अली खान, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रेरित होकर अपनी जान तक देने के लिए तैयार दिख रही हैं। वह महात्मा गांधी का नारा- 'करो या मरो' दोहराती नजर आ रही हैं। इस नारे से 'भारत छोड़ों आंदोलन' की शुरुआत हुई थी। 

ALSO READ: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के अगले ही दिन क्यों लौटीं रिहाना? सामने आई वजह
 
ट्रेलर में सारा अली खान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलती है। इस रेडियो स्टेशन को चलाने के लिए सारा को किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये फिल्म में दिखाया गया है।
 
ट्रेलर की शुरुआत में 22 साल की एक कॉलेज-गर्ल, उषा नजर आती हैं। उषा भारत को आजादी दिलाने के लिए चुपके से रेडियो स्टेशन चलाती है। ये रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने का काम करता है। ये रेडियो स्टेशन, अंग्रेजों के राडार पर आ जाता है। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
तमाम चुनौतियों के बाद भी सारा रेडियो स्टेशन जारी रखती है। फिल्म के एक सीन में सारा अंग्रेजों से कहती हैं 'चाहे मुझे गोली मार दो, लेकिन मेरे जीते जी ये रेडियो स्टेशन बंद नहीं होगा।' 
 
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन 'ऐ वतन मेरे वतन' को कन्नन अय्यर और दरबु फारूकी ने निर्देशित किया है। फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में रिलीज होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी