Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने देश के कई मंदिरो के दर्शन किए थे। वह उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने भी पहुंची थीं। वहीं अब सारा एक बार फिर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं।
सारा अली खान ने नंदी हॉल में भगवान शिव के दर्शन किए। आरती के बाद बाबा महाकाल के गर्भ गृह में होने वाली शाम की आरती में वह शरीक हुईं। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा की, और उनका अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने महाकालेश्वर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड में भी दर्शन किए।