मां अमृता सिंह के जन्मदिन पर सारा अली खान ने शेयर किया खास पोस्ट, बोलीं- मेरी प्रेरणा होने के लिए धन्यवाद...

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह 9 फरवरी को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अमृता को फैंस और सेलेब्स से जमकर बधाई मिल रही हैं। सारा अली खान ने भी एक खास पोस्ट शेयर करके अपनी मां अमृता सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है। 

 
सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दोनों मां-बेटी सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ सारा ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। 
 
सारा अली खान ने लिखा, मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा मेरी चट्टान (कभी-कभी कुशन), मेरे नैतिक कम्पास, मेरे दर्पण (दंड का इरादा) और मेरी प्रेरणा होने के लिए धन्यवाद। 
 
बता दें कि अमृता सिंह ने साल 1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान संग शादी रचाई थीं। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। अमृता और सैफ ने साल 2004 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद अमृता अपने दोनों बच्चों की सिंगल पैरेंट हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी