बता दें कि मनोरंजन जगत छोड़ते हुए सहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, मैं आप सबको बताना चाहती हूं की मैंने ये तय किया है कि में शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) को छोड़ने जा रही हूं। अब इससे मेरा कोई तालुक नहीं होगा। और इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात और अल्लाह के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं।
उन्होंने लिखा था, मैं अपनी गुज़िष्ट ज़िंदगी से तौबाह करती हूं और अल्लाह से तौबा करती हूं, और अल्लाह से माफी की तालाबगर हूं। अगर चे मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत भी मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलाश में भी मुबताला रही, क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं भी तसवर नहीं की थी बस इत्तिफाक से ही अब इंडस्ट्री मैं आई और आगे ही बढ़ती गई।
सहर ने लिखा था, लेकिन अब सब खत्म करने का इरदा कर लिया है, और अगली जिंदगी इंशाल्लाह अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरदा है। आप सब से दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे नेकी वाली जिंदगी अता फरमाएं। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाएगा।