छोटे बालों और वूलन जैकेट में शाहिद बहुत हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही श्रद्धा लांग स्कर्ट, जैकेट और मफलर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बूट्स पहने हुए हैं और बाल बांधे हुए हैं। दोनों को डायरेक्टर सीन भी समझा रहे हैं। शूटिंग टेहरी के मंदिरों, झीलों और पुराने मार्केट्स में हो रही है। वहां के लोग टीम का बहुत सहयोग कर रहे हैं।