बेटी को लेकर शाहरुख ने कह दी इतनी बड़ी बात, फैंस भी हुए आश्चर्यचकित

शाहरुख खान अपनी फिल्मों और करियर से पहले अपने परिवार के हैं और यह हर कोई जानता है। ऐसे में अगर वह अपने परिवार के सदस्य को कुछ कह दें तो लोगों को आश्चर्य ही होगा। दरअसल बात यह हुई कि एक बयान में शाहरुख ने अपनी लाड़ली बेटी सुहाना खान को सांवली बोल दिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें जज करना ही शुरू कर दिया। 
 
असल बात यह है कि शाहरुख खान कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर पहुंचे हुए थे। इवेंट के बाद उनसे मीडिया ने सवाल-जवाब किए जिनमें से एक सवाल उनके फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को लेकर था। अब शाहरुख खान सिर्फ विज्ञापन करते हैं यह बात मानी जा सकती है। तगड़े जवाब देने वाले शाहरुख खान ने इस सवाल पर कह दिया कि मेरी बेटी भी सांवली हैं और दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है। 
 
शाहरुख ने कहा कि मैं कभी खुद को भी खूबसूरत नहीं मानता। ना तो मैं बहुत लंबा हूं, ना मेरी बॉडी उतनी अच्छी है, ना ही मुझे खास डांस आता है। मुझे भी इस स्टारडम ने ऐसा बनाया है जिससे मैं पोस्टर्स पर बने रहता हूं। पोस्टर्स मेरे पास भी है कई लोगों के लेकिन मैं यह नहीं मानता कि मैं वह बन गया हूं। 
 
शाहरुख ने आगे कहा कि इसी तरह मेरी पत्नी और बच्चे भी साधारण लोगों की तरह ही है। हम लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ कहता हूं कि मेरी बेटी सांवली है और वह दूनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है। इस बयान से उनके फैंस चौंक गए। 
 
हालांकि उनके बयान को इस तरह लिया गया कि 'मेरी बेटी बहुत सांवली है लेकिन....'। जबकि बयान में 'लेकिन' की जगह 'और' शब्द इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में सुहाना एक बार फिर चर्चा में हैं और शाहरुख के फैंस जानते हैं कि उनका यह बयान अपनी प्यारी फैमिली को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि लोगों को हकीकत से रूबरू कराना था। 
 
सुहाना खान फिलहाल लंदन में पढ़ाई पूरी कर रही हैं। वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में जल्द ही शामिल होंगी। उनका वोग फोटोशूट भी काफी पसंद किया गया था। अब इंतज़ार है सुहाना का इंडस्ट्री में आकर कमाल दिखाने का। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी