इस वीडियो में शनाया, शकीरा के गाने पर धमाकेदार बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस डांस वीडियो में शनाया के साथ उनकी बेली डांस की टीचर भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रही हैं। शनाया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस बेली डांस वीडियो में खास बात ये है कि शनाया ने कुल 60 सेकेंड के लिए डांस के दौरान सांस तक नहीं ली थी। वीडियो में शनाया ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने लिखा, 'मैंने अपने इस बेली डांस वीडियो में 60 सेकेंड तक सांस नहीं ली। संजना मुथरेजा के साथ ड्रम सोलो करना हमेशा ही सबसे बेस्ट समय रहा है।
बता दें, शनाया कूपर के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में शनाया ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। फैंस कई बार संजय कपूर से शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल कर चुके है।