शरद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'वास्तव में इस खबर को शेयर करते हुए बहुत रोमांचित हूं। मेरी आगामी फिल्म 'देजा वु' होगी, जिसका निर्देशन अभिजीत वारंग द्वारा किया जाएगा। इनकी पहली फिल्म 'पिकासो' को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।'
शरद इस फिल्म का हिस्सा होकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा है, मेरी अगली फिल्म बहुत खास है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एकमात्र फीचर फिल्म है, जिसे एक ही लोकेशन पर एक ही किरदार के साथ शूट किया जाएगा। वहीं, बाकी किरदारों के केवल वॉइसओवर होंगे।
बता दें कि शरद केलकर ने सात फेरे, आक्रोश और सीआईडी स्पेशल ब्यूरो से छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रियता बटोरी है। शरद ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म 'हलचल' से की थी। फिल्म 'रामलीला' में फिल्म समीक्षकों ने उनके अभिनय की बेहद सराहना की थी।
शरद साल 2015 में सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म 'हीरो' में एक खलनायक की भूमिका में दिखे थे। शरद को अजय, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में भी नजर आएंगे।