शहनाज गिल ने चाइनीज भाषा में चाइना को दी चेतावनी, वायरल हो रहा वीडियो

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:14 IST)
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में कैद है। घर में बैठे-बैठे शहनाज अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चाइना वालों को चाइनीज भाषा में कोरोना वायरस फैलाने के लिए सबक सिखाती दिखाई दे रही हैं।

 
इस वीडियो में शहनाज गिल कह रही है, ये जो चाइना वालों ने जो हरकत की है, मैं उनको एक ही बात बोलना चाहती हूं। बोलना नहीं ये चेतावनी देना चाहती हूं। उन्होंने वीडियो में चाइना को उन्हीं की भाषा में चेतावनी दी, जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
 
शहनाज का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि बिग बॉस में शहनाज के इस अंदाज से ही दर्शकों से उन्हें इतना प्यार मिला था। शहनाज भले ही बिग बॉस 13 नहीं जीत पाई हो लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस के बाद शहनाज स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आई थीं।  
 
एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा था कि जब मैंने मुझसे शादी करोगे का प्रोमो देखा तभी मैंने महसूस किया कि मुझसे दिलचस्पी नहीं दिख रही है। अब मुझे भी लगता है अगर मैं स्वयंवर शो नहीं करती तो मेरे बिग बॉस जीतने के चांस होते। अगर मैं शो नहीं भी जीतती तो शायद में फर्स्ट रनरअप रहती। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी