वरुण-आलिया के बाद शिद्दत से सोनाक्षी, श्रीदेवी और संजय दत्त भी जुड़े

नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स और धर्मा प्रोडक्शन्स मिल कर 'शिद्दत' नामक फिल्म बना रहे हैं जिसके निर्देशन की बागडोर अभिषेक वर्मन के हाथों में है। अभिषेक इसके पहले इन दोनों बैनर्स के लिए 'टू स्टेट्स' नामक हिट फिल्म बना चुके हैं। 
 
शिद्दत की खास बात यह है कि इसमें नामी कलाकारों की भीड़ है। वरुण धवन और आलिया भट्ट की सफल जोड़ी इस फिल्म में फिर देखने को मिलेगी। 
 
साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, श्रीदेवी, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी इस फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ गए हैं। इन सभी के फिल्म में महत्वपूर्ण रोल हैं। खबर है कि तब्बू भी इस फिल्म में नजर आ सकती है। 
 
जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है, तो यह एक पीरियड लव स्टोरी है जिसे भारत के कई शहरों में फिल्माया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें