सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद सिर्फ कार्तिक आर्यन का कद भी काफी बढ़ गया है। उनकी चार्मनेस, लुक्स, एक्टिंग, सभी कुछ दर्शकों को पसंद आते हैं। उनकी जोड़ी अब तक सबसे ज़्यादा नुसरत भरुचा के साथ ही पसंद की गई है। हालांकि इसके बाद उन्होंने करीना कपूर खान के साथ रैंप वॉक भी किया और लोगों ने इन दोनों को भी पसंद किया।
दिनेश विजन अपनी इस नई फिल्म में नई जोड़ी चाहते थे। वे कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को साथ में लेकर बहुत खुश हैं। सूत्र के मुताबिक दिनेश को सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का काम पसंद आया और तब से वे उनके साथ काम करना चाहते थे। जैसे ही उन्हें नई स्क्रिप्ट मिली, उन्होंने कार्तिक से मुलाकात की और कार्तिक मान गए। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी वे किसी यंग एक्ट्रेस को लेना चाहते थे। वे पहले से ही अपने होम प्रोडक्शन फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा के साथ काम कर रहे थे। जब उन्होंने 'स्त्री' खत्म की तो उन्होंने श्रद्धा को यह फिल्म ऑफर की। श्रद्धा को स्क्रिप्ट और कास्ट दोनों बहुत पसंद आई। श्रद्धा ने अपनी हामी तो दे दी है लेकिन अब तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं की।
इस फिल्म की शूटिंग इसी वर्ष के अंत में शुरू हो जाएगी। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट दिनेश जल्द ही करेंगे। मज़ेदार बात यह है कि कार्तिक आर्यन हमेशा से ही श्रद्धा कपूर के साथ काम करना चाहते थे। 2015 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि श्रद्धा ने खुद के लिए वाकई बहुत अच्छा काम किया है और अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में बहुत अच्छा हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग पर कड़ी मेहनत की है। मुझे उनके साथ फिल्म करना बहुत अच्छा लगेगा।