दरअसल, श्रद्धा कपूर ने डब्बू रतनानी के साल 2019 के कैलेंडर के लिए अपने सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस पहना था। इसके चलते उन पर उत्तरी अमेरिकी निवासियों के कल्चर को गलत ढंग से दिखाने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके इस लुक की जमकर आलोचना की। कुछ यूजर्स ने उनके हेडगियर की वजह से उन्हें मुर्गी बोला तो कोई उन्हें जोकर बता रहा हैं।
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में अपना 20वां कैलेंडर लांच किया है। इस कैलेंडर में हर बार की तरह इस बार भी कई सितारे नजर आएं, जिसमें अमिताभ से लेकर आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और शाहरुख खान सभी जलवे बिखेर रहे हैं।