बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के लिए सिद्धार्थ इतने उत्साहित थे कि उन्होंने अपने पहले चेक का आधा पैसा एक ही बार में खर्च कर दिया। आपको बता दें कि इसके लिए उन्हें 1,10,000 रुपए मिले थे।
अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि जब मैंने करण जौहर की फिल्म साइन की तब मैं अपने करीब के दस दोस्तों को इस बारे में बिना बताए डिनर पर ले गया। जब सब इकट्ठे हुए तब मैंने उन्हें बताया कि करण जौहर की फिल्म मैंने साइन की है। इस पर उनके दोस्त बहुत खुश हुए और पार्टी की। इस पार्टी का बिल आया 55 हजार रुपये, जो सिद्धार्थ ने चुकाया। यह उन्ह मिले चेक की आधी रकम थी।
इस बात के लिए सिद्धार्थ को कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पल उन्हें फिर कभी नहीं मिलेगा और यह उनकी पहली फिल्म का जश्न मनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, भले ही कितना ही पैसा खर्च हुआ हो। वो आज भी उस रात को याद करते हैं तो खुश होते हैं।
यह बात अलग है कि आज बॉलीवुड उनका दीवाना है, लेकिन सिद्धार्थ एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और फिल्मों में आने के पहले काफी शर्मीले हुआ करते थे। स्टुडेंट ऑफ द ईयर के पहले उन्हें एक फिल्म मिली थी, जो बंद हो गई। इसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। इसलिए करण जौहर की फिल्म में काम मिलना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा था।