बिग बॉस 13 का आज आखिरी वीकेंड का वार आने वाला है। इसके बाद तो घर में मौजूद सब लोग फिनाले का मजा लेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और असीम रियाज जहां फिनाले में आ चुके हैं। वहीं शहनाज गिल, आरती सिंह और माहिरा शर्मा पर एविक्शन की तलवार लटक रही है।
आरती सिंह जब से बिग बॉस 13 में आई हैं, उनका कोई गेम नजर नहीं आया है.। सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर आरती सिंह को सेव करते आए हैं, और कई मौकों पर बिग बॉस ने भी आरती को ट्विस्ट के जरिए बचा लिया है। कहा जा रहा है कि इस चाबी वाले टास्क के दौरान माना जा रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला आरती सिंह को बचाएंगे। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने शानदार गेम खेला और बिग बॉस भी सिद्धार्थ के दिमाग को नहीं पढ़ पाए।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने दोस्त पारस छाबड़ा को बचाया और पूरे गेम को ही पलटकर रख दिया। इस तरह जहां रश्मि देसाई और असीम रियाज आरती सिंह को भड़का रहे हैं, वहीं आरती सिंह भी अपना गुस्सा सिद्धार्थ पर निकाल रही हैं।