मुझे सलमान का खौफ नहीं: सोनाक्षी सिन्हा

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 'नो फिल्टर नेहा' नामक शो में मेहमान बनकर गई थी, जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी काफी बातें की। इन बातों में सबसे ज़्यादा मज़ेदार बात वो लगी जो उन्होंने सलमान खान के लिए कही। 
 
सोनाक्षी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से की थी। जिसके बाद उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं रही। सलमान और सोनाक्षी शुरू से बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इसके बाद सलमान ने सोनाक्षी को 'दबंग 2' के लिए भी चुना था। 
 
नेहा धुपिया के इस शो 'नो फिल्टर नेहा' में सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें सलमान का खौफ नहीं है। सलमान ने उन्हें बड़े होते हुए देखा है। जब मैं पहली बार उनसे मिली तब मैं कॉलेज में थी। तब से लेकर अभी तक सब कुछ नॉर्मल है। लोग अक्सर उनसे डरते हैं लेकिन मुझे उनका खौफ नहीं है। 
 
सोनाक्षी ने सलमान के तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सबसे अच्छी सलाह मेरे लिए यह थी कि मुझे फिल्मों में काम करना चाहिए और अब मैं यहां हुं। जब मैं कॉलेज में फैशन डिज़ाइनिंग कर रही थी तब सलमान ने मुझे फिट होने और इंडस्ट्री में आने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं हमेशा उनके लिए थैंकफुल रहुंगी। 
 
सोनाक्षी और सलमान एक बार फिर 'दबंग 3' में साथ नज़र आ सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी