बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में करोड़ों की चोरी हो गई है। खबरों के मुताबिक, इस मामले को लेकर सोनम कपूर के सास-ससुर ने तुगलक रोड स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एफएसएल भी घटना से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करता नजर आया। सोनम कपूर और आनंद आहूजा का यह घर दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है, जहां एक्ट्रेस के सास-ससुर और आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा रहती हैं।