कुछ वक़्त पहले ही खबर आई थी कि सोनम कपूर और आनंद आहुजा शादी करने वाले हैं। हालांकि इस बात पर सोनम ने कुछ नहीं कहा लेकिन खबर थी कि उन्होंने अपनी फिल्मों की डेट आगे बढ़ा दी है। साथ ही उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी और उसके लिए उन्होंने बुकिंग भी कर ली थी। लेकिन अब लगता है कि सब कुछ कैंसल हो जाएगा।
सोनम कपूर और आनंद आहुजा एक-दूसरे को दो सालों से डेट कर रहे हैं। तभी से आनंद, सोनम के परिवार के साथ काफी घुल-मिल गए हैं और हर वक़्त उनका साथ देते हैं। सोनमअपनी शादी को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन अब यह आगे बढ़ा दी गई है।