सोनम कपूर की शादी, तैयारियां जोरों पर

Webdunia
रविवार, 6 मई 2018 (22:50 IST)
हिन्दी फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी में महज दो दिन बचे होने के साथ विभिन्न समारोहों के आयोजन स्थल रोशनी से जगमग हो गए हैं जबकि सजावट के दूसरे काम भी पूरे किए जा रहे हैं।  32 वर्षीय अभिनेत्री मंगलवार को शहर के बांद्रा इलाके में अपनी एक रिश्तेदार के घर पर एक निजी समारोह में कारोबारी आनंद आहूजा से शादी करेंगी। 


बंगले की बाहरी दीवारें रोशनी से जगमग हैं जबकि बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जहां कल शाम सोनम की मेंहदी की रस्म होगी।  सोनम के घर फिल्म जगत के उनके दोस्तों का लगातार आना-जाना बना हुआ है और वे उनकी मेंहदी की रस्म के लिए रिहर्सल कर रहे हैं।

इन हस्तियों में अभिनेता वरूण धवन, अभिनेत्री स्वरा भास्कर एवं जैक्लीन फर्नांडिस और फिल्मकार करण जौहर शामिल हैं। जुहू स्थित अभिनेत्री का घर दीपों और मोमबत्तियों से सजाया गया है। आठ मई को शादी के बाद शाम को अंधेरी स्थित एक पांच सितारा होटल में प्रीतिभोज का आयोजन होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख