सोनू सूद से मदद मांगने वालों के ट्वीट हो रहे डिलीट, एक्टर ने जाहिर की चिंता

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2020 (18:23 IST)
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं। आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू से मदद मांग रहे हैं। यहां तक की ट्विटर पर लोग सोनू को अपने-अपने अंदाज में शुक्रिया भी कह रहे हैं।

 
लेकिन अब सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इन कामों पर उनकी नियत पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर सोनू सूद से लोग मदद मांग रहे थे और सोनू भी उन्हें मदद का आश्वासन दे रहे थे। लेकिन अब वही ट्वीट एक-एक कर डिलीट हो रहे हैं। इस सिलसिले में कई लोगों ने सोनू के नियत पर शक करते हुए कहा कि कहीं ये सब फेक तो नहीं हैं।
 
पूर्व पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिकता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सर दिलीप मंडल ने इन ट्वीट को लेकर शक जताया है। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, 'सोनू सूद ने ट्विटर पर जिन आईडी के ट्वीट के जवाब में मदद की और घर पहुंचने पर जिन आईडी ने थैंक्स ट्वीट किया, उनमें ज्यादातर आईडी अपना पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं। ये लोग थे या सिर्फ आईडी थे? सोनू के इमेज मैनेजर उनके वॉल की सफाई करें, उससे पहले सारे स्क्रीन शॉट ले लीजिए।'
 
सोनू सूद इस बात से काफी हैरान हैं कि आखिर लोग अब ये ट्वीट दाल कर डिलीट क्यों कर रहे हैं। इस पूरे मामले को देखकर सोनू ने अपनी सफाई के तौर पर एक ट्वीट भी किया है।
 
उन्होंने लिखा, 'कृपा कर जरूरतमंद ही रिक्वेस्ट डालें। मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट करके डिलीट कर रहें हैं जो उनका गलत लक्ष्य साबित करता है। इससे बहुत से ज़रूरतमंद प्रवासियों तक पहुंचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख