तुम दुनिया की बेस्ट बेबी हो- श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने किया मां को याद
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:39 IST)
श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में उनका निधन हो गया था। श्रीदेवी की बेटियों जाह्नवी और खुशी को गहरा सदमा पहुंचा था।
इस सदमे से वे शायद अब तक नहीं उबर पाई हैं और रोजाना अपनी मां को याद करती हैं। श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर जाह्नवी का इमोशनल हो जाना स्वाभाविक है। उन्होंने अपने हाथों से लिखा एक नोट शेयर किया है।
इस नोट में जाह्नवी ने लिखा है- आई लव यू माय लब्बू, यू आर द बेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड। इस फोटो को शेयर कर जाह्नवी ने 'मिस यू' कैप्शन भी लिखा है।
हिंदी कैलेंडर के मुताबिक तिथि अनुसार श्रीदेवी की कल पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने श्रीदेवी के चेन्नई स्थित घर पर पूजा की।