45 करोड़ के एक्शन सीक्वेंस में 2000 फाइटर्स के साथ दो-दो हाथ करेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर

Webdunia
दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस एस राजामौली ने 'बाहुबली' के जरिए इस मिथक को तोड़ा की मेगा बजट फिल्मों की लागत निकालना मुश्किल होता है। बाहुबली-2 के बाद राजामौली इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' का निर्देशन कर रहे हैं। जिसका सम्भावित शीर्षक 'रघुपति राघव राजाराम' बताया जा रहा है।


करीब 300 करोड़ की लागत से बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन सितारों में आलिया भट्ट और अजय देवगन शामिल हैं। साउथ स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत आरआरआर भारतीय सिनेमा की सबसे प्रत्याशित परियोजना में से एक है।
 
यह फिल्म 10 से अधिक भाषाओं में दुनिया भर में 30 जुलाई 2020 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो चुकी है और तभी से राजामौली अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग को अंजाम दे रहे है। शूटिंग के तीन शेड्यूल खत्म करने के बाद टीम अब विशालकाय एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार है। 
 
इस एक्शन सीक्वेंस के लिए हजारों फाइटर्स के साथ 6 महीने तक प्री-विजुअलाइजेशन और ट्रेनिंग के बाद निर्देशक अब आखिरकार शूटिंग के आगाज के लिए तैयार है। इस दमदार एक्शन सीक्वेंस को 2 महीने के सिंगल शेड्यूल में फिल्माया जाएगा।

इस सीन में फिल्म के दोनों मुख्य अभिनेता 2000 फाइटर्स के बीच एक्शन सीक्वेंस को अंजाम देते हुए नजर आएंगे। एक्शन सीक्वेंस का बजट 45 करोड़ है, क्योंकि इसे शानदार तरीके से भव्यता के साथ बनाया गया है। 
 
अभिनेता और क्रू के रूप में कुल 100 विदेशी भी फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा है। टीम निर्धारित योजनाओं के अनुसार शूटिंग को अंजाम देंगे और जुलाई तक इस सीक्वेंस की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख