एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना ने कहा, हे भगवान। ये सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं। यह बकवास है। सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है। अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है, तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इसकी घोषणा करूंगी।
जब सुमोना से पूछा गया कि, सम्राट उसके जीवन का हिस्सा है या नहीं? इस पर उन्होंने कहा, वह मेरे दोस्त हैं। मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं। शादी के सवाल पर सुमोना ने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैंने आपने सभी सवालों का जवाब दे दिया है।'
बता दें कि सम्राट मुखर्जी बंगाली इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने फिल्म 'राम और श्याम' (1996) से डेब्यू किया था। 2005 में उन्होंने विशाल भारद्वाज की 'द ब्लू अम्ब्रेला' में बिज्जू की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें आशुतोष गोवारिकर की 'खेलें हम जी जान से' में एक स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष के रूप में भी देखा गया था।