सनी देओल ने राजनीति में कदम रख लिया है और वे भाजपा की तरफ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ रहे हैं। जहां भी सनी जा रहे हैं वहां पर भीड़ उमड़ रही है। सनी और उनकी पार्टी यह देख निश्चित रूप से खुश होंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सनी की फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।
फिल्म ने शुक्रवार 97 लाख रुपये, शनिवार 1.17 करोड़ रुपये, रविवार 1.58 करोड़ रुपये और सोमवार 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म महज 4.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई।
इतने कम कलेक्शन दर्शकों का फैसला बता देते हैं। फिल्म को नापसंद किया गया और यह फिल्म असफल रही। सनी की पिछली कुछ फिल्में मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और यमला पगला दीवाना फिर से भी बुरी तरह से असफल रही थीं।