हाल ही में एक नेता ने सनी लियोन द्वारा किए गए कंडोम के विज्ञापन को भारत में बलात्कार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सेलिना का कहना है कि भले ही सनी लियोन से उनके मतभेद हो, लेकिन उनका मानना है कि कंडोम का विज्ञापन नहीं बल्कि लोगों की गंदी मानसिकता बलात्कार के लिए जिम्मेदार है। सेलिना का कहना है कि बलात्कार तब भी होते थे जब कंडोम नहीं होते थे।