कुछ कुछ लोचा है के प्रमोशन में सनी लियोन (फोटो)

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (14:21 IST)
सनी लियोन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' 8 मई को रिलीज होने जा रही है जिसका सनी जमकर प्रमोशन इन दिनों कर रही हैं। हाल ही में वे मुंबई में फिल्म के हीरो राम कपूर के साथ फिल्म का प्रचार करती देखी गईं। पेश है उस मौके की खास फोटो आपके लिए। सनी और राम का कहना है कि यह फिल्म परिवार सहित देखने के लायक है। बात कितनी सही है फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। 
Photos : Ashish Vaishnav / Indus Images
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें