kennedy teaser out : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी आगामी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की फिल्म 'कैनेडी' अनुराग कश्यप की एक पुलिस नोयर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रापीड़ित -पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है, और मोचन की तलाश कर रहा है।
वहीं अब सनी लियोनी की इस मर्डर मेलोडी का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सनी लियोनी चार्ली के कैरेक्टर में तो राहुल भट्ट पूर्व पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी डार्क और सस्पेंस से भरपूर है। इस टीजर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा, 'बताना...कितना मजा आया...ये टीजर देख के?'