बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ की फिल्म 'कोटेशन गैंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए सनी लियोनी घायल हो गई है। सनी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में सनी लियोनी अपना पैर पकड़ कर चिल्लाती नजर आ रही हैं। उनके पैर के अंगूठे से खून निकल रहा है। उनकी टीम के सदस्य आसपास खड़े हैं, जो उनकी चोट पर दवाई लगा रहे हैं।
वीडियो में सनी लियोनी अपने पैर की उंगली को दिखाते हुए कहती हैं, 'ये देख कोविड से इतना डर है.. अभी ये हो गया।' इस बीच उनकी टीम कहती है कि इंजेक्शन लगवाना होगा। इसपर सनी चिल्लाते हुए कहती हैं, 'क्या इंजेक्शन... अभी एक थप्पड़ मारूंगी।'
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, #SunnyLeone #onsets #bts #quotationgang. फैंस सनी लियोनी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
फिल्म 'कोटेशन गैंग' में सनी लियोनी के साथ जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी गैंगवार के इर्द-गिर्द गुथी गई है। यह फिल्म विष्णु कन्नन द्वारा निर्देशित और निर्मित है। Edited By : Ankit Piplodiya