बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' के तूफान से घबराए कार्तिक आर्यन! आगे बढ़ी 'शहजादा' की रिलीज डेट

WD Entertainment Desk

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (12:50 IST)
सिनेमाघरों में इन दिन शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का तूफान देखने को मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'पठान' को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। 

 
'शहजादा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को एक हफ्ते आगे खिसका दी है। पहले इस फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार शहजादा के मेकर्स ने यह फैसला पठान के क्रेज को देखते हुए लिया है। मेकर्स इस फिल्म के लिए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसीलिए शहजादा की रिलीज को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 
 
'शहजादा' से कार्तिक आर्यन बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन नजर आएगी। इसके अलावा मनीषा कोइराला, पपरेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर, सनी हिंदुजा और अंकुर राठी भी अहम किरदार में हैं। 
 
इस फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है। 'शहजादा' साल 2020 में रिलीज अल्लू अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'वैकुंठप्रेमुलु' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी