इसी बीच सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में सनी लियोनी के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे और पीठ पर चोट के निशान दिख रहे हैं। चोट लगे हुए चेहरे के साथ सनी क्यूट एक्सप्रेशंस देती भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि 'अनामिका' एक बेहद दिलचस्प, रोमांचक और मनोरंजक स्पाई थ्रिलर है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित की गई इस सीरीज में एक बेहद होशियार एजेंट की तलाश की जा रही है, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है और अपने फर्ज से भटक गई है।
8 एपिसोड की इस गन-फू एक्शन सीरीज में समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहज़ाद शेख और अयाज़ खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह सीरीज़ 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो रही है।