रिलीज डेट को लेकर इस समय भारी मारा-मारी है। सुपरस्टार्स की फिल्में ज्यादातर सोलो रिलीज होती हैं, लेकिन मध्यम और कम बजट की फिल्मों को तो आपस में ही मुकाबला करना पड़ता है। साल में केवल 52 शुक्रवार होते हैं और इससे तीन गुना फिल्में बनती हैं। साथ ही डब फिल्मों का प्रदर्शन भी होता है। लिहाजा फिल्मों का टकराना आम बात है।
'हेट स्टोरी' सीरिज की फिल्मों का कंटेंट बेहद बोल्ड होता है। साथ ही गरमा-गरम दृश्यों की भरमार होती है। अपने करियर को बचाने के लिए सलमान खान द्वारा लांच की गई हीरोइन ज़रीन खान ने बिंदास बाला होने का फैसला लेते हुए यह फिल्म साइन की है। इसमें उनका सेक्सी लुक देखने को मिलेगा जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी कम रखा है।
दूसरी ओर 'मस्तीजादे' में सनी लियोन का होना ही काफी है। इस फिल्म को सेंसर ने अरसे से रोक रखा था। बताया गया कि द्विअर्थी संवादों और अश्लील दृश्य सेंसर की आंखों को चुभ गए। लंबे समय तक लड़ाई लड़ी गई। सेंसर ने फिल्म तो पास कर दी, लेकिन बहुत सारे कट्स के साथ। इसके बावजूद सनी की हॉट अदाएं दर्शकों को लुभाएंगी।