शाहरुख के साथ सनी लियोन भी इस ट्रेन में सवार हुईं। सनी जानती थीं कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन जब वे ट्रेन पकड़ने के लिए जाएंगी तो भीड़ जमा हो जाएगी। लिहाजा उन्होंने बुरका पहन कर ट्रेन पकड़ी ताकि कोई पहचान नहीं पाए। शाहरुख को देखने के लिए प्रशंसकों ने जिस तरह हंगामा किया उसे देख सनी उत्साहित होने के साथ-साथ डर भी गईं।