अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर रहा है। बीते शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को बुलाया था। रिया से करीब आठ घंटों तक पूछताछ की गई। इसके साथ ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी करीब 18 घंटों तक पूछताछ की गई है।
इस बीच खबर आई है कि रिया ने ईडी से अपना एक फोन नंबर छिपाया है, जबकि वह इस नंबर का इस्तेमाल कर रही थीं। खबरों के अनुसार ईडी ने रिया से अपने सभी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जमा करने के लिए कहा था। लेकिन रिया ने अपना एक अन्य फोन नंबर नहीं बताया, जिसका वह इस्तेमाल कर रही थीं।
जब ईडी ने रिया को उस फोन नंबर के कॉल रिकॉर्ड दिखाए तो रिया ने ये बात स्वीकार कर ली कि वह इस फोन नंबर का इस्तेमाल कर रही हैं। अब ईडी की तैयारी रिया के हिडन फोन डाटा का पता लगाने की है। यह भी कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की जाएगी और डाटा का पता लगाया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से सुशांत के बैंक खाते से किए गए लेन-देन के बारे में पूछताछ कर चुकी है। वहीं रिया को एक बार फिर समन भेजनकर ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें सुशांत के पिता केके सिंह ने इस मामले में पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और कुछ अन्य लोगों पर सुशांत का पैसा हड़पने, धोखाधड़ी करने और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।