दुनिया भर मे वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। फिल्मी सितारे भी वेलेंटाइन डे को बेहद खास अंदाज में मनाते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अपने 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बेहद खास अंदाज में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
सुष्मिता ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी वेलेंटाइन डे, यहां आपको ढेर सारा प्यार दे रही हूं, जो आप लोगों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। अलीजा और रेनी।'
रोहमन शॉल एक मॉडल हैं, जो कि सुष्मिता सेन से 16 साल छोटे हैं। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल एक-दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं। दोनों को लेकर कई बार शादी की भी खबरें सामने आ चुकी है। वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताते देखे जाते हैं। रोहमन को एक्ट्रेस के फैमिली फंक्शन्स में भी देखा जाता रहा है।