मेकर्स ने 'आर्या 2' की एक वीडियो क्लीप शेयर की है। जिसमें सुष्मिता सेन का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'शेरनी एक नई यात्रा शुरू कर रही है। हॉटस्टार स्पेशल 'आर्या 3' का विकाश शुरू।'
आर्या वेब सीरीज एक मजबूत मां की कहानी दिखाती है। एक ऐसी मां जो अपने पति की मौत के बाद अपने बच्चों की रक्षा के लिए अपराधियों की दुनिया से लड़ती है। पिछले सीजन की कहानी में एक पत्नी और एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाई थी, जो बुरे से बुरे हालात में भी डटकर खड़ी है। इस बार आर्या सरीन और भी तेज, मजबूत व उग्र हो गई है।