रितिक की एक्स वाइफ ने अर्सनाल गोनी पर बरसाया प्यार, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Webdunia
रविवार, 31 जुलाई 2022 (16:41 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। सुजैन खान जहां अर्सनाल गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं रितिक रोशन का नाम भी एक्ट्रेस सबा आजाद संग जोड़ा जाता है। दोनों ही अपने नए पाटर्नर संग अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। 

 
इन दिनों सुजैन खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है अर्सलान गोनी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार साफ-साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो को सुजैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 
इस वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन में लिखा, मुझे नहीं पता कि तुम्हें क्या बताया गया है, लेकिन वक्त बीत रहा है तो इसे सोने की तरह खर्च करो। बहुत-बहुत शुक्रिया, मेरे प्यारे कैलिफोर्निया, हमें हमारा बेस्ट समर देने के लिए।
 
बता दें कि सुजैन और अर्सलान हाल में वेकेशन एंजॉय करने कैलिफोर्निया गए थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सुजैन और अर्सलान अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख