SWA यानी कि स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवॉर्ड 2021 की घोषणा हो चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री के गीतकारों और लेखकों के सम्मान में आयोजित किए जानेवाला ये एकमात्र पुरस्कार समारोह है। बॉलीवुड, वेब सीरीज, टेलीविजन और गीतकारों की दुनिया में अपने कलम के दम पर सबसे सर्वश्रेष्ठ हुनर को ने SWA अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
इन पुरस्कारों की मेजबानी स्वानंद किरकिरे और टिस्का चोपड़ा ने की और इन अवॉर्ड्स को वितरित करने के लिए निर्देशक मीरा नायर, रसूल पूकुटी और प्रतीक गांधी खासतौर से मौजूद रहे। SWA अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है...
टीवी कॉमेडी बेस्ट स्टोरी-
भाभी जी घर पर हैं
राइटर्स : रघुबीर शेखावत, मनोज संतोषी,शशांक बाली और संजय कोहली।
मैडम सर
राइटर : प्रिया मिश्रा
टीवी कॉमेडी बेस्ट स्क्रीनप्ले-
काटेलाल एंड संस
राइटर्स : स्वेक्षा भगत
टीवी कॉमेडी बेस्ट डायलॉग-
काटेलाल एंड संस
राइटर : मोहिंदर प्रताप सिंह
तेनाली रामा
राइटर : अमित आर्यन
टीवी बेस्ट ड्रामा स्टोरी-
शादी मुबारक
राइटर : सीमा मंत्री
टीवी ड्रामा बेस्ट स्क्रीनप्ले-
अनुपमा
राइटर : भावना व्यास
टीवी ड्रामा बेस्ट डायलोग-
बैरिस्टर बाबू
राइटर : रोहित मल्होत्रा
वेब सीरीज ओरिजनल ड्रामा-
असुर
राइटर : गौरव शुक्ला, निरेन भट्ट, विनय छावल
वेब सीरीज ओरिजनल कॉमेडी-
पंचायत
राइटर : चंदन कुमार
वेब सीरीज ओरिजनल बेस्ट एडॉप्शन-
स्कैम 1992
राइटर : सौरव देव, सुमित पुरोहित, वैभव विशाल, करण व्यास