टप्पू ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को कहा अलविदा, बोले- एक शानदार सफर रहा...

WD Entertainment Desk
बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (11:37 IST)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है। शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बीते कुछ सालों में कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है। 

 
बीते दिनों शो में 'तारक मेहता' का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया था। अब एक और कलाकार ने यह शो छोड़ दिया है। टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने 'तारक मेहता' शो को अलविदा कह दिया है। 
 
बीते काफी समय से राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही थी। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान कर दिया है। राज अनादकट ने भव्य गांधी की जगह टप्पू के किरदार में एंट्री ली थी।
 
राज अनादकट ने लिखा, सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है। 
 
उन्होंने लिखा, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया - तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और निश्चित रूप से आप सभी। हर कोई जिसने शो में मेरा स्वागत किया और मुझे प्यार किया। जल्दी ही मैं आपका मनोरंजन करने वापस लौटूंगा। अपना प्यार और समर्थन बरसाते रहिए। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख