तीन का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

'तीन' के लिए तसल्ली की बात यही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के आंकड़े हर दिन बढ़े हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 2.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन के कलेक्शन हुए 3.90 करोड़ रुपये।

तीसरे दिन यह आंकड़ा 5.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तीन दिन में 'तीन' के कुल कलेक्शन हुए 11.61 करोड़ रुपये। विदेश में फिल्म ने 4.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म केवल बड़े शहरों में ही पसंद की जा रही है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत ही माने जा सकते हैं। फिल्म के लिए वीकडेज़ अतिमहत्वपूर्ण हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें