हालांकि, सिंगल स्क्रीन सिनेमा मालिकों का ऐसा मानना नहीं था क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी ऑडियंस के पास ऑनलाइन फिल्म देखने की पहुंच नहीं है इसलिए यदि ओटीटी के साथ कुली नंबर 1 सिंगल स्क्रीन थिएटर में भी रिलीज होगी तो यह बहुत खुशी की बात होगी।
इस बात को मद्देनजर रखते हुए सिंगल स्क्रीन मालिकों, वरुण धवन, निर्देशक डेविड धवन, निर्माता वाशु भगनानी और अमेजन प्राइम के बीच बातचीत शुरू हुई। अमेजन ने इस पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार एक सुत्र ने इस मुद्दे पर अपडेट देते हुए बताया कि, लेकिन कुछ दिनों के बाद, अमेजन प्राइम टीम ने क्लीयर कर दिया कि वो चाहते हैं कि ये फ़िल्म एक्सक्लूसिवली सिर्फ़ उन्हीं के प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हो।
डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।