रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', मामला दर्ज

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (15:12 IST)
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स आफ हिंदोस्तान' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जाति विशेष को अपमानित कर मानहानि करने एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। अदालत मुकदमा दायर कराने वाले अधिवक्ता हंसराज चौधरी को गवाही के लिए 12 नवंबर को तलब किया है।
 
फिल्म का टाइटल बदलने एवं मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने सम्बन्धी ज्ञापन दो दिन पहले निषाद समाज के लोगों ने भी जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा था। दरअसल, आमिर खान की फिल्म 'ठग्स आफ हिंदोस्तान' एक अंग्रेजी उपन्यासकार के उपन्यास पर आधारित है जो आजादी के पूर्व आजादी के दीवानों को आतंकवादी या ठग शब्द कहते थे। फिल्म में 1795 की घटना दिखाई गई है। 
 
अधिवक्ता हंसराज चौधरी ने 'ठग्स आफ हिंदोस्तान' के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उनके अलावा 30 अक्टूबर को प्रदीप निषाद, बृजेश निषाद, संजीव नागर, मनोज नागर ने परिवादी के आवास  पर सोशल मीडिया पर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर देखा जिसमें मल्लाह जाति को फिरंगी मल्लाह शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया गया है।
 
परिवादी के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व बृजेश सिंह ने बताया कि जानबूझकर फिल्म की टीआरपी बढ़ाने, मुनाफा कमाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से फिल्म का ऐसा नाम रखा गया और जाति विशेष को फिल्म में अपमानित किया गया। पूरे निषाद समाज को ठग व फिरंगी की संज्ञा दी गई।
 
मुकदमे में कहा गया है कि फिल्म की कहानी केवल कानपुर जिले की है, फिर टाइटल 'ठग्स आफ हिंदुस्तान' रखना फिल्मकारों की दुर्भावना  दर्शाता है। फिल्म में आमिर खान को फिरंगी मल्लाह से संबोधित किया गया है। फिल्मकार जानते हैं कि विरोध पर फिल्म ज्यादा चलेगी। विरोध न होने पर लोग निषाद-मल्लाह को ठग व फिरंगी समझेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख