टाइगर श्रॉफ की बागी सीरिज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। बागी के मुकाबले बागी 2 बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म ने जैसी ओपनिंग ली थी वैसी ओपनिंग तो रितिक रोशन, अजय देवगन या अक्षय कुमार की फिल्मों को नहीं मिली।
बागी में जहां श्रद्धा कपूर हीरोइन थीं, वहीं बागी 2 में दिशा पाटनी ने हीरोइन का किरदार निभाया। बागी 2 के रिलीज के पहले ही बागी 3 को बनाने का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन हीरोइन का नाम नहीं बताया गया।