टॉयलेट एक प्रेम कथा ने सुबह धीमी शुरुआत की थी, जिससे लगा था कि पहले दिन का कलेक्शन दस करोड़ रुपये के आसपास रहेगा, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ और इसी का परिणाम है कि फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि बेहतर माना जा सकता है।
मल्टीप्लेक्स में कलेक्शन जरूर कम रहे, लेकिन सिंगल स्क्रीन में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा। पहले दिन के कलेक्शन को देख लग रहा है कि फिल्म शनिवार, रविवार और स्वतंत्रता दिवस के दिन शानदार प्रदर्शन करेगी। दर्शकों को यह फिल्म पसंद भी आ रही है। फिल्म ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है।